नई दिल्ली, 3 जुलाई। ENG vs IND 2nd Test : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर जारी है. आज (3 जुलाई) इस मुकाबले का दूसरा दिन है. भारतीय टीम का स्कोर पहली पारी में 470 रनों को पार कर चुका है और उसके 6 विकेट गिरे हैं. शुभमन गिल और वॉशिंगटन सुंदर नॉटआउट बल्लेबाज हैं. शुभमन गिल अपना दोहरा शतक पूरा कर चुके हैं. शुभमन के टेस्ट करियर का ये पहला दोहरा शतक है. साथ ही इंग्लैंड में किसी भारतीय कप्तान का भी ये पहला दोहरा शतक रहा.
भारतीय टीम को लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी के इरादे से मैदान पर उतरी है.
एजबेस्टन टेस्ट का पहला दिन (2 जुलाई) भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल के नाम रहा था. शुभमन ने 11 चौके की मदद से 199 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जो उनके टेस्ट करियर का सातवां शतक रहा. शुभमन ने लीड्स टेस्ट में भी शतकीय पारी खेली (ENG vs IND 2nd Test)थी. यानी वो लगातार दो टेस्ट में दो शतक जड़ चुके हैं. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी 107 गेंदों पर शानदार 87 रन बनाए, जिसमें 13 चौके शामिल रहे. भारत की पहली पारी में ऋषभ पंत (25 रन), करुण नायर (31 रन), केएल राहुल (2 रन) और नीतीश कुमार रेड्डी (1 रन) कुछ खास योगदान नहीं दे पाए.
दूसरे दिन के खेल में भी रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल ने कमाल की बल्लेबाजी की. जडेजा ने 80 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें 6 चौके शामिल (ENG vs IND 2nd Test)रहे। वहीं शुभमन गिल 263 गेंदों पर अपने 150 रन पूरे करने में कामयाब रहे. शुभमन ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में किसी पारी में 150 रनों का आंकड़ा टच किया है. जडेजा अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन जोश टंग की शॉर्ट पिच गेंद पर वो चलते बने.