सीजी भास्कर, 7 जुलाई| दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के दूसरे सीजन (Aryaveer Sehwag DPL ) के लिए रविवार को हुए आक्शन में विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर कोहली को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने एक लाख और पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने आठ लाख की बोली लगाकर टीम में शामिल किया (Aryaveer Sehwag DPL) है।
आक्शन में कुल 520 खिलाड़ियों की नीलामी हुई, जिसमें कई युवा और प्रतिभाशाली क्रिकेटरों ने मोटी रकम हासिल की। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने आइपीएल 2025 के उभरते सितारे दिग्वेश राठी को 38 लाख रुपये में खरीदा।
वहीं, सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने सिमरजीत सिंह पर 39 लाख की सबसे ऊंची बोली लगाई। वेस्ट दिल्ली लायंस ने नितीश राणा को 34 लाख और न्यू दिल्ली टाइगर्स ने प्रिंस यादव को 33 लाख में अपनी टीम का हिस्सा (Aryaveer Sehwag DPL)बनाया।
डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा पिछले साल 35 मिलियन व्यूज, 1,084 मिलियन मिनट वाच टाइम और 240 मिलियन सोशल मीडिया व्यूज के साथ पहले सीजन को शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। इस बार हमने दो नई टीमों के साथ विस्तार किया है और घरेलू क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का लक्ष्य रखा है।