सीजी भास्कर, 07 जुलाई : छत्तीसगढ़ (Cabinet Meeting) विधानसभा का मानसून सत्र 14 से 18 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान कुल पांच बैठकें होंगी। इसके लिए विधानसभा सचिव ने अधिसूचना पहले ही जारी कर दी। जानकारी के मुताबिक मौजूदा विधानसभा भवन में यह आखिरी सत्र होगा। उम्मीद है कि एक नवंबर 2025 को राज्योत्सव में पीएम मोदी के हाथों नवा रायपुर की अल्ट्रा आधुनिक विधानसभा का उद्घाटन होगा, जिसके बाद दिसंबर का शीतकालीन सत्र वहीं से संचालित होगा।
दूसरी ओर मानसून सत्र के पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में शुक्रवार 11 जुलाई 2025 को सवेरे 11.30 बजे से राज्य मंत्रिपरिषद (केबिनेट) की बैठक (Cabinet Meeting) अटल नगर नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन ) में आयोजित होगी। बता दें कि आज 07 जुलाई सोमवार से सरगुजा के मैनपाट में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर चालू हो गया है।
इस चिंतन शिविर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम, 10 मंत्री, 44 विधायक और 10 सांसदों सहित करीब 65 नेता भाग ले रहे हैं। शिविर का शुभारंभ आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने किया। वहीं समापन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। इसके अलावा अन्य कई राष्ट्रीय पदाधिकारी इसमें शामिल होंगे। शिविर 9 जुलाई तक चलेगा।
ठीक इसके दो दिन याने 11 जुलाई को कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) आयोजित की जा रही है। इसमें प्रशिक्षण शिविर में चिंतन और विधानसभा मानसून सत्र को देखते हुए विष्णु मंत्रिपरिषद कई बड़े फैसले ले सकती है।