रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में अगली कैबिनेट बैठक 11 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी। यह बैठक नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (अटल नगर) में सुबह 11:30 बजे शुरू होगी। बैठक में कई महत्वपूर्ण नीतिगत और प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
संभावित बड़े फैसले
सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में राज्य से जुड़े कुछ नीतिगत बदलाव, योजनाओं की समीक्षा, और विकास कार्यों को मंजूरी दिए जाने की संभावना है। साथ ही यह भी अनुमान लगाए जा रहे हैं कि राज्य सरकार कुछ नई योजनाओं की घोषणा भी कर सकती है।
पिछली बैठक 30 जून को हुई थी
इससे पहले 30 जून को मुख्यमंत्री साय की कैबिनेट बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें कई प्रस्तावों को मंजूरी मिली थी। अब 11 जुलाई की बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हैं कि सरकार कौन-कौन से नए निर्णय लेती है।