बाजार की सुस्त शुरुआत, निवेशक सर्तक
घरेलू शेयर बाजार ने गुरुवार, 10 जुलाई 2025 को नकारात्मक रुझान के साथ कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 76.99 अंक टूटकर 83,461.90 पर आ गया। वहीं, एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) भी 23.15 अंक लुढ़ककर 25,452.95 पर ट्रेड करता दिखा।
गिरावट की प्रमुख वजहें
विशेषज्ञों के अनुसार, बाजार में गिरावट की मुख्य वजहें निम्नलिखित हैं:
- टैरिफ अनिश्चितता (Tariff Uncertainty)
- आईटी सेक्टर के तिमाही नतीजों को लेकर चिंता
- TCS की Q1 रिपोर्ट का इंतजार – दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) आज अपनी पहली तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है, जिससे पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं।
भारी गिरावट वाले प्रमुख शेयर (Top Losers)
- टाटा मोटर्स (Tata Motors)
- इंफोसिस (Infosys)
- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics)
- भारती एयरटेल (Bharti Airtel)
- एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
- महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M)
तेजी वाले प्रमुख शेयर (Top Gainers)
- टाटा स्टील (Tata Steel)
- पावर ग्रिड कॉरपोरेशन (Power Grid)
- एक्सिस बैंक (Axis Bank)
- बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance)
रुपया मजबूत, डॉलर के मुकाबले 85.56 पर
विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय रुपया (INR) गुरुवार को 17 पैसे मजबूत होकर 85.56 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। मुद्रा विश्लेषकों के अनुसार:
- भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में हुई सकारात्मक प्रगति
- भारतीय निर्यातों पर शुल्क में राहत
इन कारणों से रुपये को मजबूती मिली है।