सीजी भास्कर, 11 जुलाई : आयरलैंड के ऑलराउंडर कर्टिस कैंफर ने बड़ा कीर्तिमान (World Record) अपने नाम किया है। वे प्रोफेशनल क्रिकेट में लगातार 5 गेंदों पर 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इंटर-प्रोविंशियल टी20 ट्रॉफी में मंस्टर रेड्स की ओर से खेलते हुए नॉर्थ-वेस्ट वॉरियर्स के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की।
कैंफर (World Record) ने यह 5 विकेट अपने दूसरे और तीसरे ओवर की गेंदों पर हासिल किए। मैच में 189 रन के टारगेट का पीछा करते हुए नॉर्थ-वेस्ट वॉरियर्स की टीम का स्कोर एक समय पर 87/5 हो चुका था। इसके बाद कर्टिस कैंफर ने 5 गेंदों पर 5 विकेट झटक लिये। उन्होंने 12वें ओवर की 5वीं गेंद जारेड विल्सन को, छठी गेंदर पर ग्राहम ह्यूम को आउट किया।
इसके बाद 14वें ओवर की पहली गेंद पर कैंफर ने एंडी मैकब्राइन को, दूसरी गेंद पर रॉबी मिलर को और तीसरी गेंद पर जॉश विल्सन को आउट किया। इस तरह उन्होंने कुल 2.3 ओवर किए और केवल 16 रन देकर 5 विकेट लिये।
मैच के बाद कर्टिस कैंफर (World Record) ने अपने प्रदर्शन पर कहा, ‘ओवर बदलने की वजह से मुझे समझ ही नहीं आया कि क्या चल रहा है। मैंने बस अपनी गेंदबाजी पर भरोसा रखा और सब कुछ सिंपल रखा।’ वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि क्या वह 6 गेंदों पर 6 विकेट ले सकते हैं तो उन्होंने मजाक में कहा, ‘नहीं, ऐसा नहीं होता। जो हो गया वही काफी है। मैं बस मैदान में वापस आने से खुश हूं।’ बता दें कि हाल ही में कैंफर चोटिल होने की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज से बाहर हो गए थे।
अपने वापसी पर कैंफर ने कहा, ‘चोट लगने पर आप मानसिक रूप से मुश्किल में आ जाते हो। लेकिन अब टीम के साथ वापसी करके अच्छा लग रहा है। मैं खुद पर प्रदर्शन का दबाव डाल रहा था, और यह मेहनत रंग लाई।’