सीजी भास्कर, 14 जुलाई| West Indies all out 143 : आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को मेहमान टीम आस्ट्रेलिया ने कुल 181 रन की बढ़त बना ली। हालांकि दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया कैमरून ग्रीन की आक्रामक पारी के बावजूद स्टंप्स तक छह विकेट पर 99 रन ही बना सकी।
मैच की पहली पारी में आस्ट्रेलिया ने 225 रन बनाए थे। जवाब में दूसरे दिन मेजबान टीम आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकी और कुल 143 रन बनाकर आलआउट हो गई। वहीं दूसरी पारी में स्टंप्स के समय तक आस्ट्रेलिया के ग्रीन 42 और कप्तान पैट कमिंस पांच रन बनाकर नाबाद थे। इस डे-नाइट टेस्ट में रविवार को तीनों सत्रों में दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा और कुल 15 विकेट गिरे।
इसमें वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने तीन और शमर जोसेफ ने दो विकेट लिए। दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया के 19 वर्षीय कोंस्टास शून्य पर आउट हुए। वह अब तक छह पारियों में 50 रन ही बना सके हैं। आस्ट्रेलिया के लिए स्काट बोलैंड ने तीन, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने दो-दो विकेट लिए। सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैच जीतकर आस्ट्रेलिया पहले ही ट्राफी अपने नाम कर चुकी है।