रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज दूसरे दिन भी खासा गरमाता नजर आया। कार्यवाही की शुरुआत में ही नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने राज्य में रेडी-टू-ईट योजना में हो रही अनियमितताओं को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने इस योजना की समीक्षा और जवाबदेही की मांग की।
उपमुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री से पूछे गए सवाल
सत्र की कार्यवाही के दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव और उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के विभागों से जुड़े प्रश्न भी पूछे गए। विधायकों ने संबंधित विभागों में लंबित परियोजनाओं, संसाधनों की कमी और नीति-निर्माण से जुड़े सवालों पर विस्तार से जानकारी मांगी।