सीजी भास्कर, 19 जुलाई। भाजयुमो नेता अनिकेत यादव ने दुर्ग शहर के सर्वांगीण विकास के लिए विधायक गजेन्द्र यादव का आभार जताते हुए कहा कि विधायक गजेंद्र के अथक प्रयासों से छत्तीसगढ़ नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा दुर्ग शहर विधानसभा में 30 करोड़ और लोक निर्माण द्वारा 10.11 करोड़ की राशि विभिन्न मुख्य मार्गों, अत्याधुनिक सेंट्रल लाइब्रेरी सह रीडिंग जोन के लिए स्वीकृत हुआ है।
अनिकेत यादव ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव एवं दुर्ग शहर के विधायक गजेंद्र यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन विकास कार्यों से दुर्ग अपने विकसित सपने को साकार करेगा।
प्रमुख मार्गों के बनने से यातयात सुगम होगा तथा दुर्ग क्षेत्र के युवाओं के लिए जहां सेंट्रल लायब्रेरी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सर्वाधिक उपयोगी साबित होगी वहीं दुर्ग में ही बैडमिंटन कोर्ट एवं उपयुक्त खेल मैदान से खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निखार आएगा।
युवा नेता अनिकेत ने कांग्रेस शासनकाल में हुए शराब घोटाला मामले में ईडी की कार्रवाई और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजस्व मंत्री मंत्री टंक राम वर्मा से एक प्रकरण में सीबीआई जांच की मांग की थी किंतु जब ईडी की टीम शराब घोटाला में उनके बेटे चैतन्य बघेल से पूछताछ करने के लिए रिमांड पर लेती है तो वे विरोध कर रहे हैं?
अनिकेत ने कहा कि भूपेश बघेल को अगर सीबीआई जांच पर इतना भरोसा है तो घोटालों की जांच से क्यों बौखला रहे हैं। ये वही भूपेश बघेल हैं जिन्होंने अपने मुख्यमंत्रीकाल में CBI को छत्तीसगढ़ में बैन कर दिया था, अब वही सीबीआई पर भूपेश को बड़ा भरोसा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को समझना होगा कि यह विष्णुदेव का सुशासन है, किसी भी भ्रष्टाचारी को नहीं बख्शा जाएगा।