सीजी भास्कर, 21 जुलाई। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले की जांच में तेजी आई है। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक हिरासत में लिए गए मनीष मिश्रा और संजय मिश्रा को EOW की टीम आज रायपुर कोर्ट में पेश कर सकती है। वहीं 5 दिन की चैतन्य बघेल की ईडी रिमांड कल खत्म होने पर उसे स्पेशल कोर्ट में मंगलवार को पेश किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि इनसे घोटाले में लेन-देन, रकम की हेराफेरी और घोटाले से जुड़े अहम दस्तावेज होने की जानकारी है। EOW की टीम दोनों की कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद घोटाले के संबंध में पूछताछ करेगी। अब EOW और ED दोनों एजेंसियां इस घोटाले की कड़ियों को जोड़ने में लगी हैं। जल्द ही और गिरफ्तारी या खुलासे की संभावना जताई जा रही है।
पूर्व CM का बेटा ED रिमांड में
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी शराब घोटाले मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर कस्टोडियल रिमांड पर लिया है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम उनसे लगातार पूछताछ कर रही है।
22 जुलाई को चैतन्य बघेल की कस्टोडियल रिमांड खत्म हो रही है। 5 दिनों की पूछताछ के बाद उन्हें मंगलवार को दोपहर 3 बजे के बाद रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा।