सीजी भास्कर, 10 जुलाई। छावनी पुलिस ने आज प्रभात लाज पावर हाउस में चल रहे देह व्यापार का भांडाफोड़ किया है। लॉज से चार पुरुष एवं तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों के निवासी हैं।
सीएसपी छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि प्रभात लॉज पावर हाऊस भिलाई में हो रहे अनैतिक देह व्यापार की सूचना पर रेड कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी छावनी उप निरीक्षक चेतन सिंह चन्द्राकर के नेतृत्व में टीम गठित कर रेड कार्यवाही की गई। जो संदेही संदिग्ध हालात में मिले हैं उनकी पहचान निलेश वर्मा पिता साहेब लाल वर्मा (19 वर्ष) निवासी ग्राम पेण्डरी थाना पामगढ़ जिला जांजगीर, सुप्रभात शील पिता विमल कृष्ण शील (44 वर्ष) निवासी शाप नंबर 86 रविशंकर शुक्ल मार्केट पावर हाऊस भिलाई, राजेंद्र यादव पिता रघु यादव (37 वर्ष) गिरधारी नगर चण्डी मंदिर के आगे थाना दुर्ग, मंजू लहरे उर्फ मंजू डहरिया पिता राजेन्द्र लहरे (20 वर्ष) निवासी दुर्गा मंदिर के पास सतनामी मोहल्ला जामुल, श्रीमती लक्ष्मी हलधर उर्फ मेघा पिता स्व. सुखरंजन हलधर (38 वर्ष) निवासी रानाघाट वार्ड क्रमांक 12 वर्तमान पता स्पर्श हास्पिटल के पीछे रामनगर सुपेला दुर्ग, श्रीमती संगीता बंजारे पिता राजेश यादव (26 वर्ष) निवासी ग्राम परसदा थाना रनचिरई जिला बालोद हाल सेक्टर-4, रोड नंबर-4 भिलाई एवं राहुल वर्मा के रूप में हुई है। सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि 9 जुलाई को निलेश वर्मा के द्वारा लाज के कमरों मे लड़कियों व महिलाओं को ग्राहको से रकम लेकर उपलब्ध कराकर देह व्यापार संचालित किया जा रहा था। अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 3, 4, 5, 7 के तहत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। सभी को आज न्यायालय दुर्ग में न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।