सीजी भास्कर, 22 जुलाई । QR Code Ransom Case : झारखंड के जामताड़ा से सटे पश्चिम बर्द्धमान जिले के रूपनारायणपुर डीएवी पब्लिक स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा का तीन दिन पहले शनिवार को अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया। अपहर्ताओं ने छात्रा के पिता को क्यूआर कोड भेजकर तीन लाख रुपये की फिरौती मांगने का मैसेज आया।
फिरौती के भुगतान के लिए क्यूआर कोड भी भेजा गया। छात्रा के पिता ने उक्त क्यूआर कोड के माध्यम से पहले एक रुपये और बाद में दो हजार रुपये ट्रांसफर(QR Code Ransom Case) भी किए। पुलिस छात्रा और आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है। लोकेशन के आधार पर पुलिस ने छानबीन की है।
पुलिस के अनुसार, छात्रा के मोबाइल का लोकेशन 21 जुलाई को गुजरात और सूरत मेडिकल कालेज(QR Code Ransom Case) के पास मिला था। उसके मोबाइल से बीच-बीच में अपने पिता को बाबा मुझे यहां से निकालो… जैसे मैसेज भेजे जा रहे हैं। परिवार के लोगों ने आशंका जताई है कि छात्रा को बेहोश कर या डरा-धमकाकर गुजरात ले जाया गया है। बता दें कि एक से 20 जुलाई के बीच आसनसोल-दुर्गापुर क्षेत्र में 18 अपहरण के मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 17 नाबालिग लड़कियां शामिल हैं। रूपनारायणपुर भी इसी क्षेत्र में है।