सीजी भास्कर, 22 जुलाई| Tigress Fell In Well : मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के वन अधिकारियों के लिए सोमवार की रात डर, जोखिम और राहत से भरी रही। मामला कान्हा की प्रसिद्ध बाघिन डीजे के कुएं में गिरने का था। रात करीब 12.30 बजे खापा रेंज आफिसर संध्या देशकर को एक ग्रामीण ने सूचित किया कि उसके खेत के कुएं में बाघ की दहाड़ सुनाई दे रही है। वह दल के साथ रात एक बजे मालखेड़ी पहुंचीं। मंडला से भी रेस्क्यू दल को बुलाया गया।
रात में बारिश व अंधेरे के कारण रेस्क्यू में कठिनाई आई, लेकिन टीमें दृढ़ रहीं। एक टीम ने ग्रामीणों को कुएं से दूर किया, जबकि दूसरी ने बाघिन को निकालने के लिए खटिया के चारों पायों में रस्सी बांधकर कुएं में डालने की तैयारी की। बाघिन ने लगभग दो घंटे तक जान बचाने की कोशिश की। अंततः खटिया को धीरे-धीरे कुएं में उतारा गया और बाघिन को ऊपर लाने में सफलता मिली। जैसे ही बाघिन ऊपर आई, उसने कुएं की दीवार पर पैर जमाकर जंगल की ओर कूद गई। यह रेस्क्यू आपरेशन रात करीब तीन बजे तक चला।
उफनती नदी में उतराता मिला बाघ का शव
उधर, जिले के ही खापा जोन अंतर्गत बंजर नदी से मंगलवार को एक बाघ का शव बरामद किया गया। क्षेत्र संचालक ने बताया कि बाघ कान्हा टाइगर रिजर्व का नहीं है। शव किसी अन्य जगह से नदी में बहता हुआ कान्हा क्षेत्र में आया है।