सीजी भास्कर, 25 जुलाई : आइपीएल क्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ जयपुर की सांगानेर निवासी एक युवती ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। युवती का आरोप है कि यश ने उसे भविष्य संवारने का वादा करते हुए इमोशनल ब्लैकमेल कर दो साल तक दुष्कर्म किया।
सांगानेर सदर थाना अधिकारी अनिल जैमन ने बताया कि युवती ने दावा किया है कि दो साल पहले वह नाबालिग थी, जब यश ने क्रिकेट में करियर बनाने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती का आरोप है कि हाल ही में जयपुर में संपन्न आइपीएल क्रिकेट मैच के दौरान भी यश ने उसके साथ होटल में दुष्कर्म किया। युवती ने 23 जुलाई को मामला दर्ज कराया है, पुलिस ने 24 जुलाई से जांच शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि यश पर दुष्कर्म का यह दूसरा मामला दर्ज हुआ है। इसके पहले गाजियाबाद निवासी एक युवती ने आठ जुलाई को यश के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की एफआइआर दर्ज कराई थी। इस मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट से यश को गिरफ्तारी से राहत मिली थी। जयपुर पुलिस के सूत्रों के अनुसार, यश ने युवती के खिलाफ भी प्रयागराज में पुलिस में शिकायत की है, जिसमें उन्होंने युवती पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है।