सीजी भास्कर, 27 जुलाई |
रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के तिल्दा नेवरा इलाके में पार्किंग को लेकर हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो युवकों पर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ। इस वारदात के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
क्या है पूरा मामला?
घटना 24 जुलाई की रात करीब 8:30 बजे की है। पीड़ित सतीश यादव ने तिल्दा नेवरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वह पुरानी बस्ती, रामायण चौक, नेवरा का निवासी है और हमाली का काम करता है। उसके मुताबिक, घटना के वक्त मुकेश यादव और दिनेश साहू सड़क किनारे बैठे थे। तभी मोहल्ले के रहने वाले पोई साहू, धनुष निषाद और उनके अन्य साथी वहां पहुंचे और बाइक हटाने को लेकर कहासुनी करने लगे।
मामूली विवाद ने ली हिंसक मोड़
विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने मुकेश और दिनेश पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया। दोनों युवकों को पेट और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही तिल्दा नेवरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने देवेंद्र साहू और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, मुख्य आरोपी पोई साहू, धनुष निषाद और उनके अन्य साथियों की तलाश तेज कर दी गई है।
स्थानीय लोगों में दहशत
इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोगों ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।