नई दिल्ली, 1 अगस्त 2025/
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को 1 नवंबर 2025 को रायपुर में आयोजित होने वाले “अमृत रजत महोत्सव” में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। यह आयोजन राज्य के गठन की 25वीं वर्षगांठ को ऐतिहासिक रूप में मनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री से चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ में विकास की नई योजनाओं, औद्योगिक निवेश, शिक्षा, स्वास्थ्य, शहरी विकास और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रही पुनर्वास योजनाओं की विस्तार से जानकारी साझा की।
अंजोर विज़न @2047 : विकसित छत्तीसगढ़ का रोडमैप
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को “अंजोर विज़न @2047” के बारे में बताया, जो छत्तीसगढ़ को विकसित भारत के निर्माण में अग्रणी भूमिका दिलाने के लिए तैयार की गई रणनीति है। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, तकनीकी नवाचार और सामाजिक समावेशन जैसे क्षेत्रों पर विशेष ज़ोर दिया गया है।
6.65 लाख करोड़ का निवेश और सेमीकंडक्टर यूनिट की नींव
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि नवंबर 2024 से जुलाई 2025 के बीच राज्य को 84 कंपनियों से कुल 6.65 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। नवा रायपुर में देश की पहली सेमीकंडक्टर यूनिट की नींव रखी जा चुकी है, और एक उन्नत AI डेटा सेंटर का निर्माण भी प्रारंभ हो गया है।
साथ ही टेक्सटाइल, फार्मा, रेडीमेड गारमेंट और IT सेक्टर को विशेष प्राथमिकता देते हुए छत्तीसगढ़ को तकनीकी और औद्योगिक हब के रूप में विकसित किया जा रहा है।
नया औद्योगिक इंफ्रास्ट्रक्चर और रोजगार की रफ्तार
राज्य की नई औद्योगिक नीति 2024-30 के तहत “सिंगल विंडो सिस्टम” लागू किया गया है, जिससे उद्योगों की स्थापना तेज़, पारदर्शी और सरल हुई है। 1000 से अधिक रोजगार देने वाले उद्योगों को विशेष प्रोत्साहन मिल रहा है, जिससे राज्य में रोज़गार के अवसर तेज़ी से बढ़ रहे हैं।
नवा रायपुर में SCRDA और स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट
नवा रायपुर को विश्वस्तरीय स्मार्ट राजधानी के रूप में विकसित करने के लिए “छत्तीसगढ़ राज्य राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (SCRDA)” की स्थापना की गई है। इसके अंतर्गत शहर को तकनीकी, पर्यावरणीय और इन्फ्रास्ट्रक्चर की दृष्टि से मजबूत किया जा रहा है।
शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा बदलाव
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार “शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण” के साथ-साथ डिजिटल संसाधनों से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार ला रही है। रायपुर में “मेडिसिटी” और “एडु सिटी” की योजना पर कार्य प्रगति पर है, जिससे प्रदेश को मेडिकल और एजुकेशन हब बनाने का लक्ष्य है।
नक्सल क्षेत्रों में बदलाव की बयार
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य सरकार की संवेदनशील नीति और पुनर्वास योजनाओं से बड़ी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं। स्वास्थ्य, सड़क, संचार और शिक्षा जैसे मूलभूत विकास कार्यों के चलते इन क्षेत्रों में आम जनता का भरोसा शासन पर मजबूत हुआ है।
मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री मोदी को छत्तीसगढ़ में तेज़ी से हो रहे परिवर्तनों और भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराया और राज्य के संपूर्ण विकास में केंद्र सरकार के सहयोग के लिए आभार जताया।