सीजी भास्कर 1 अगस्त
गाजीपुर, उत्तर प्रदेश:
गाजीपुर जिले के डीलिया गांव से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया। यहां एक बेटे ने जमीन के विवाद में अपने ही माता-पिता और बहन की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने चार दिन की तलाश के बाद आरोपी अभय यादव उर्फ भुट्टन को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
27 जुलाई को कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत डीलिया गांव में 65 वर्षीय शिवराम यादव, उनकी पत्नी 60 वर्षीय जमुनी देवी और बेटी 36 वर्षीय कुसुम देवी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद से ही घर का बेटा अभय यादव फरार चल रहा था। पुलिस ने चौकिया तिराहा से उसे गिरफ्तार कर लिया।
बेटी के नाम जमीन होने से था नाराज़
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसने बताया कि घर की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। अभय का आरोप है कि उसकी बहन ने मां-बाप को उसके खिलाफ भड़का दिया था। इसी कारण माता-पिता ने 1 बीघा 4 बिस्वा 10 धूर जमीन बहन के नाम कर दी थी।
जमीन ने छीन लिया सबकुछ – बेटे से बना हैवान
आरोपी अभय यादव को यह फैसला नागवार गुज़रा और उसने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से तीनों की हत्या कर दी। हत्या के बाद वह मौके से फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर चौकिया तिराहा से उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार करते समय उसके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद की गई है।
जमीन विवाद से बना खूनी संघर्ष
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस हत्या का कारण पारिवारिक जमीन विवाद ही है। अभय के खिलाफ हत्या और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और उससे लगातार पूछताछ जारी है।