सीजी भास्कर, 2 अगस्त |
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में इन दिनों पुलिस का सख्त तलाशी अभियान चल रहा है। संदिग्ध विदेशी नागरिकों—खासकर बांग्लादेशी और रोहिंग्या प्रवासियों की मौजूदगी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसी के तहत जिलेभर में होटल, ढाबे और किराए के मकानों की गहन जांच की जा रही है।
धमतरी पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने बताया कि उन्हें राज्य शासन और मुख्यालय से विशेष निर्देश मिले हैं कि कुछ अवैध प्रवासी यहां छिपे हो सकते हैं, जो संभावित रूप से देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त हो सकते हैं।
रात में चल रही चेकिंग, दस्तावेजों की हो रही स्कैनिंग
पुलिस टीमें रात के समय शहर के होटल और ढाबों में औचक निरीक्षण कर रही हैं। जिन मकानों में किराएदार रहते हैं, वहां दस्तावेजों की कड़ी जांच की जा रही है। आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे पहचान पत्रों की प्रामाणिकता जांची जा रही है ताकि कोई फर्जी पहचान के सहारे शहर में न रह रहा हो।
मुखबिर एक्टिव, CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे
पुलिस ने अपने मुखबिर नेटवर्क को सक्रिय कर दिया है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलते ही इलाके के CCTV फुटेज की जांच शुरू की जाती है। पुलिस का फोकस है कि यदि कोई भी अवैध विदेशी नागरिक मिलता है, तो उसे तुरंत कानूनी कार्रवाई कर देश से बाहर किया जाएगा।
अब तक कोई विदेशी नहीं मिला, लेकिन ऑपरेशन जारी
अब तक की छानबीन में किसी भी बांग्लादेशी या रोहिंग्या नागरिक के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन पुलिस का यह अभियान “Zero Tolerance” नीति पर आधारित है और इसे कुछ दिनों तक लगातार चलाया जाएगा।
पिछले मामलों से मिला है अलर्ट
देश के अन्य हिस्सों में पहले ही ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जहां बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिक फर्जी दस्तावेज बनाकर रह रहे थे और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए। कई बार इनकी मौजूदगी ने सुरक्षा एजेंसियों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। इन्हीं तथ्यों के आधार पर धमतरी में भी एहतियातन यह बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है।