सीजी भास्कर, 2 अगस्त |
रायपुर, छत्तीसगढ़ – राजधानी रायपुर के पॉश इलाकों में इन दिनों चोर सक्रिय हो गए हैं। ताजा मामला सामने आया है पंडरी स्थित एक बॉयज हॉस्टल का, जहां खुद को छात्र बताकर घुसे तीन तमिलनाडु के शातिर चोरों ने लैपटॉप और मोबाइल समेत कई कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। हालांकि, रायपुर पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को रेलवे स्टेशन के पास एक होटल से धर दबोचा।
कैसे दिया वारदात को अंजाम?
घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है। हॉस्टल संचालक शिवनाथ सिन्हा द्वारा दर्ज कराई गई FIR के अनुसार, 28 जुलाई की रात तीन संदिग्ध युवक हॉस्टल में छात्र बनकर दाखिल हुए। मौका मिलते ही उन्होंने तीन कमरों में घुसकर 4 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप और जरूरी दस्तावेज चोरी कर लिए।
पुलिस की जांच में खुला राज
CCTV फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया। तीनों आरोपी तमिलनाडु के वेल्लोर जिले से हैं और पहले भी विभिन्न राज्यों में चोरी की वारदातों में शामिल रहे हैं।
पकड़े गए आरोपी कौन हैं?
- सुरेश कुप्पन (30 वर्ष) – अमबूर तालुक, मरियाम्मन कोविल स्ट्रीट, वेल्लोर, तमिलनाडु
- सेनमुगम कावेरी (32 वर्ष) – उदययज पल्यम, आमबूर, वेल्लोर
- मजूनाथन गणेश गोविंदासामी (29 वर्ष) – उदयराज फ्ल्यूम, आमबूर, वेल्लोर
बरामद हुआ चोरी का माल
पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी गए दोनों लैपटॉप, सभी मोबाइल और डॉक्यूमेंट बरामद कर लिए हैं। पूछताछ के दौरान सामने आया है कि आरोपी इंटरस्टेट गैंग से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस की टीमें अब इस गिरोह के नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही हैं।