दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली मैसेजिंग ऐप WhatsApp एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए नई सुविधाएं लाने की तैयारी में है। कंपनी दो बेहद उपयोगी फीचर्स की टेस्टिंग कर रही है, जिनका मकसद Telegram, Snapchat और Jack Dorsey के नए प्लेटफॉर्म BitChat जैसी ऐप्स को कड़ी टक्कर देना है।
Missed Call Reminder: अब कॉल मिस नहीं होगी
WhatsApp एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.25.22.5 में एक खास Call Reminder फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। अगर आपने किसी कॉल का जवाब नहीं दिया और बाद में कॉल बैक करना भूल गए, तो अब WhatsApp खुद आपको रिमाइंड कराएगा।
⏱ रिमाइंडर के टाइम ऑप्शन मिलेंगे:
- 2 घंटे बाद
- 8 घंटे बाद
- 24 घंटे बाद
- या फिर एक Custom समय, जैसा आप चाहें
यह फीचर खासकर बिजी प्रोफेशनल्स, स्टूडेंट्स और मीटिंग्स में व्यस्त लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।
Instagram और Facebook से सीधे सेट करें WhatsApp DP
WhatsApp अपने प्रोफाइल सेटिंग्स में एक और शानदार बदलाव ला रहा है। अब यूजर्स अपने Instagram या Facebook अकाउंट से सीधे अपनी प्रोफाइल पिक्चर WhatsApp पर अपलोड कर पाएंगे।
इसके फायदे:
- गैलरी में फोटो सेव करने की ज़रूरत नहीं
- डायरेक्ट लिंक से DP अपडेट
- आसान और तेज़ प्रोसेस
यह फीचर ना केवल समय बचाएगा बल्कि यूजर एक्सपीरियंस को भी और स्मूद बना देगा।
फिलहाल बीटा टेस्टिंग में, जल्द आएगा सभी के लिए
दोनों ही फीचर्स अभी बीटा वर्जन में टेस्ट किए जा रहे हैं। उम्मीद है कि आने वाले कुछ हफ्तों में इन्हें स्टेबल अपडेट के साथ सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।