तमिलनाडु के तूतीकोरिन (Thoothukudi) जिले में शनिवार को एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया जिसने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में तैनात एक कांस्टेबल तमिल सेलवन ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर मीडिया स्टूडियो पहुंचकर सबके सामने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया।
शक ने ले ली जान: पत्नी पर चल रहे थे अफेयर के संदेह
जानकारी के मुताबिक, थलवाईपुरम गांव निवासी तमिल सेलवन की शादी कुछ साल पहले उमा माहेश्वरी से हुई थी। दोनों के दो छोटे बच्चे भी हैं – एक 9 साल का बेटा और 7 साल की बेटी। लेकिन पिछले कुछ समय से तमिल सेलवन को अपनी पत्नी की निष्ठा पर शक हो गया था।
31 जुलाई को इसी बात को लेकर घर में दोनों के बीच जबरदस्त झगड़ा हुआ। झगड़ा इतना बढ़ गया कि तमिल ने गुस्से में आकर चाकू से अपनी पत्नी पर हमला कर दिया। उसने न केवल पत्नी की हत्या की, बल्कि सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया।
बच्चों को मामा के घर छोड़ा, फिर सीधे न्यूज़ चैनल पहुंचा
हत्या के बाद तमिल सेलवन अपने दोनों बच्चों को लेकर मामा के घर पहुंचा और उन्हें वहीं छोड़कर फरार हो गया।
दो दिन तक गायब रहने के बाद वह अचानक एक तमिल न्यूज़ चैनल के स्टूडियो में पहुंचा और ऑन-कैमरा अपना जुर्म कबूला।
उसने कहा:
“मैं सबको बताना चाहता हूं… मैंने अपनी पत्नी को मार डाला है।”
पुलिस ने तुरंत की गिरफ्तारी, इलाके में फैली दहशत
जैसे ही चैनल कर्मचारियों ने उसकी बात सुनी, तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। ACP अरोकिया रविंद्र और उनकी टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
तूतीकोरिन के एसपी अल्बर्ट जॉन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि –
“तमिल सेलवन को पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसके कारण यह जघन्य अपराध हुआ।”
क्या बोले पुलिस अधिकारी?
- SP अल्बर्ट जॉन: “यह मामला बेहद संवेदनशील है। हम कानूनी रूप से हर पहलू की जांच कर रहे हैं। बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन की है।”
- ACP रविंद्र: “सेलवन ने ठंडे दिमाग से हत्या की योजना बनाई थी। लेकिन उसका मानसिक संतुलन भी जांच का विषय है।”