सीजी भास्कर 4 अगस्त
देहरादून, उत्तराखंड – देहरादून के एक प्रतिष्ठित केंद्रीय रिसर्च संस्थान में पढ़ने वाले एक छात्र की शर्मनाक हरकत ने पूरे कैंपस को हिला दिया है। आरोपी छात्र कौशिक मोहन कोली, जो मूलतः मुंबई का रहने वाला है, पर आरोप है कि उसने संस्थान की ही कई रिसर्च छात्राओं की तस्वीरों को मॉर्फ कर उन्हें अश्लील तस्वीरों में बदल दिया और फिर ब्लैकमेल करने की कोशिश की।
कैसे हुआ खुलासा?
घटना का पर्दाफाश तब हुआ जब कौशिक के एक साथी छात्र को उसके लैपटॉप में आपत्तिजनक सामग्री मिली। छात्र ने पहले अन्य दोस्तों को इसकी जानकारी दी और फिर सभी ने मिलकर इसे संस्थान प्रशासन और पुलिस तक पहुंचाया।
तस्वीरें चुराकर करता था मॉर्फिंग
पुलिस जांच में सामने आया कि कौशिक छात्राओं के सोशल मीडिया प्रोफाइल से तस्वीरें डाउनलोड करता था। फिर इन तस्वीरों को अश्लील पोर्नोग्राफिक इमेज में मॉर्फ करता और उन्हें व्हाट्सएप या अन्य माध्यमों से भेजकर डराने और मानसिक दबाव डालने की कोशिश करता था।
एक छात्रा को तो उसने साफ़ शब्दों में कहा कि अगर वो उससे रात में बात नहीं करेगी, तो वह ये फोटो वायरल कर देगा।
आरोपी ने कबूला गुनाह, पर सबूत मिटाने की कोशिश
कौशिक ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस के अनुसार, उसने गिरफ्तारी से पहले अपने फोन और लैपटॉप से अश्लील कंटेंट डिलीट करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसके सभी डिवाइसेज़ जब्त कर लिए हैं और फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए गए हैं।
फिलहाल उसे नोटिस देकर छोड़ा गया है, लेकिन दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
महीनों से चल रही थी गंदी हरकतें
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कौशिक ये हरकत कई महीनों से कर रहा था। पुलिस को शक है कि उसने कई छात्राओं को टारगेट किया है। उसके लैपटॉप से डिलीट डाटा की रिकवरी की जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि कितनी छात्राएं उसकी इस हरकत का शिकार हुईं।
कैंपस में आक्रोश, छात्राएं डरी हुईं
घटना सामने आने के बाद संस्थान में भारी आक्रोश है। छात्राएं डरी हुई हैं और कई ने साइबर सिक्योरिटी को लेकर चिंता जताई है। संस्थान प्रशासन ने सुरक्षा और गोपनीयता के नियमों को और सख्त करने का आश्वासन दिया है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने सभी छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि अगर किसी को भी इस तरह की हरकतों की जानकारी हो या किसी छात्रा को अश्लील तस्वीर भेजी गई हो, तो तुरंत साइबर क्राइम सेल या स्थानीय थाने से संपर्क करें।