सीजी भास्कर, 6 अगस्त 2025 : बेटी के प्रेम विवाह से नाराज पिता प्रेम शंकर झा ने मंगलवार शाम बिहार के दरभंगा मेडिकल कालेज, अस्पताल (डीएमसीएच) में बीएससी नर्सिंग के द्वितीय वर्ष के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। छात्र का नाम 25 वर्षीय राहुल कुमार था। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे आरोपित पिता को लोगों ने दबोच लिया।
गुस्साए छात्रों ने पिस्टल छीनकर जमकर पिटाई कर आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया। बाद में छात्र फिर हंगामा करने लगे। छात्रों ने इमरजेंसी में भर्ती आरोपित पर हमला कर दिया। उसके मुंह से आक्सीजन पाइप निकाल दिया। अस्पताल से जीएनएम और एएनएम को बाहर निकाल दिया। गेट को बंदकर जाम कर दिया। आरोपित को बेड सहित बाहर निकालकर ले आए।
घटना से गुस्साए छात्र आन स्पाट फैसला करना चाह रहे थे। इस बीच पुलिस के साथ भी छात्रों ने धक्का-मुक्की की। पुलिस ने उन्हें नियंत्रित करने के लिए जमकर लाठियां बरसाई और सभी को खदेड़ दिया। विरोध में छात्रों ने पथराव भी किया। मृत बीएससी नर्सिंग के द्वितीय वर्ष का छात्र सुपौल जिले के तुलापट्टी निवासी गणेश मंडल का पुत्र राहुल कुमार (25) था। मालूम हो कि राहुल ने बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्रा तन्नु प्रिया से चार माह पहले प्रेम विवाह किया था। इस शादी से तन्नू प्रिया के पिता नाराज थे।