नई दिल्ली।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का कमेंट्री पैनल इस बार काफी चर्चा में रहा। टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान को जब इस सीजन कमेंट्री टीम में जगह नहीं मिली, तो कयास लगाए गए कि इसका कारण कुछ खिलाड़ी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि हार्दिक पंड्या के चलते इरफान को बाहर किया गया, लेकिन अब इरफान पठान ने इस पूरे विवाद पर बड़ा बयान दिया है।
क्या हार्दिक पंड्या की वजह से हटे इरफान पठान?
खबरें ये थीं कि IPL 2024 के दौरान इरफान पठान ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी पर सवाल उठाए थे। मुंबई इंडियंस की हार के बाद उन्होंने पंड्या के फैसलों की आलोचना की थी। इसके बाद जब IPL 2025 का कमेंट्री पैनल घोषित हुआ और उनका नाम शामिल नहीं था, तो अफवाहें उड़ीं कि कई बड़े खिलाड़ी, जिनमें हार्दिक भी शामिल हैं, उनसे खुश नहीं थे।
इरफान पठान का बड़ा बयान
इरफान पठान ने एक इंटरव्यू में इन दावों को खारिज किया। उन्होंने कहा:
“मैंने हार्दिक पंड्या की आलोचना कभी निजी तौर पर नहीं की। अगर टीम खराब खेलती है तो कमेंटेटर का काम है उसकी ओर इशारा करना। IPL में 14 मैच होते हैं, लेकिन मैंने मुश्किल से 7 बार ही उनकी गलतियों की बात की। यानी मैं बहुत सॉफ्ट था। हमारा काम खिलाड़ियों की नहीं, बल्कि खेल की सही तस्वीर दिखाना है।”
इरफान ने ये भी साफ किया कि उन्होंने कभी हार्दिक के खिलाफ अपमानजनक भाषा का समर्थन नहीं किया।
“हर खिलाड़ी का किया सपोर्ट”
इरफान पठान ने कहा कि उनके और हार्दिक पंड्या के बीच किसी तरह की दुश्मनी नहीं है। उन्होंने कहा:
“हमने हमेशा खिलाड़ियों का सपोर्ट किया है। चाहें दीपक हुड्डा हों, हार्दिक या क्रुणाल पंड्या। कोई भी बड़ौदा का खिलाड़ी ये नहीं कह सकता कि इरफान और युसूफ पठान ने उनका साथ नहीं दिया।”
हार्दिक पंड्या को SRH भेजने की थी सलाह
इरफान ने खुलासा किया कि एक समय उन्होंने सलाह दी थी कि हार्दिक पंड्या को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) में मौका मिलना चाहिए, लेकिन वह सलाह मानी नहीं गई। उन्होंने कहा कि उनकी भूमिका कमेंटेटर के तौर पर खिलाड़ियों को सपोर्ट करने से हटकर दर्शकों को सही जानकारी देने की होती है।