सीजी भास्कर 16 अगस्त। शुक्रवार देर रात भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के ब्लास्ट फर्नेस-8 में अचानक आग लग गई।
रात करीब 11:40 बजे हॉट एयर निकासी वॉल्व से निकले कोयले के कणों ने चिंगारी पकड़ ली और देखते ही देखते आग ने बड़ा रूप ले लिया।
सूचना मिलते ही बीएसपी फायर ब्रिगेड की चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
करीब डेढ़ से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। राहत की बात है कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। हालांकि, आसपास लगी विद्युत केबल भारी मात्रा में जलकर नष्ट हो गईं।
आग से ठप हुआ उत्पादन
आगजनी के बाद ब्लास्ट फर्नेस-8 की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई है, जिससे उत्पादन प्रभावित हुआ है।
बीएसपी प्रबंधन ने कहा है कि मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है और संभावना है कि सेकंड शिफ्ट से उत्पादन फिर शुरू हो सकता है।
कैसे लगी आग?
घटना के समय फर्नेस-8 में सामान्य उत्पादन प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान हॉट एयर वॉल्व खुला और उससे निकले कोयले के कणों ने आग पकड़ ली।
आसपास मौजूद सामग्री ने आग को और तेजी से फैलने में मदद की और कुछ ही देर में बड़ा क्षेत्र आग की चपेट में आ गया।
दमकल की तत्परता से टली बड़ी दुर्घटना
फायर ब्रिगेड प्रमुख बीके महापात्रा स्वयं मौके पर पहुंचे और चार दमकल गाड़ियों के साथ करीब दो घंटे तक ऑपरेशन चलाकर आग बुझाई।
अधिकारियों के मुताबिक, यदि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो नुकसान और बड़ा हो सकता था।
जांच शुरू, तकनीकी टीम जुटी
भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन ने हादसे की पुष्टि करते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
- तकनीकी विशेषज्ञों की टीम आग लगने की वजह की पड़ताल कर रही है।
- शुरुआती जांच में अनुमान है कि हॉट एयर निकासी से निकले कोयले के पार्टिकल्स ही आग की वजह बने।
- आधिकारिक पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।