सवाई माधोपुर। रणथंभौर टाइगर रिजर्व से लगे ग्रामीण इलाकों में वन्यजीवों का आतंक बढ़ता जा रहा है। सोमवार रात बाजौली गांव (बालेर रेंज) में एक बुजुर्ग किसान पर पैंथर ने अचानक हमला कर दिया। किसान खेत पर फसल की रखवाली कर रहा था। गनीमत रही कि आसपास के लोगों ने शोर मचाकर वन्यजीव को भगा दिया और किसान की जान बच गई।
घायल किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया
पीड़ित किसान की पहचान रामफूल गुर्जर (बाजौली निवासी) के रूप में हुई है। हमला होने पर किसान बुरी तरह घायल हो गया। उसे तुरंत खंडार उपजिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे छुट्टी दे दी। किसान की पीठ और कूल्हे पर गहरे घाव हैं, लेकिन उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
कैसे हुआ हमला?
जानकारी के अनुसार, रात में खेत पर रखवाली कर रहे किसान पर अचानक पैंथर झपटा। अंधेरे के कारण रामफूल हमलावर जानवर को सही से पहचान नहीं पाए। उन्होंने शोर मचाया तो आसपास काम कर रहे किसान दौड़कर पहुंचे और आवाज़ें लगाकर पैंथर को खदेड़ दिया। इसके बाद पैंथर जंगल की ओर भाग गया।
वन विभाग की टीम मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हमले वाली जगह का निरीक्षण किया। विभाग ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हमला तेंदुए (Leopard) या किसी अन्य वन्यजीव ने किया था। हालांकि, प्राथमिक जांच में पैंथर (तेंदुआ) के हमले की पुष्टि मानी जा रही है।
ग्रामीणों में दहशत
स्थानीय लोगों का कहना है कि रणथंभौर जंगल से अक्सर जंगली जानवर गांवों के पास पहुंच जाते हैं। इसके चलते कई बार ग्रामीण ऐसे हमलों का शिकार हो चुके हैं। अब ग्रामीणों ने वन विभाग से इलाके में सुरक्षा बढ़ाने और पैंथर की निगरानी तेज करने की मांग की है।