कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां अंजली राजपूत नाम की महिला ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल वीडियो अपलोड करने के कुछ देर बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वीडियो में बैकग्राउंड ऑडियो चल रहा था— “जब तक कोई सुसाइड न कर ले तब तक लोग मानते कहां हैं कि मरने वाला कितने दर्द में था।” घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है, जबकि लिव-इन पार्टनर आकाश गौतम मौके से फरार हो गया।
लिव-इन में रह रही थी महिला
जानकारी के मुताबिक अंजली राजपूत पिछले 5 महीनों से नौबस्ता क्षेत्र में आकाश गौतम नाम के ऑटो ड्राइवर के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। सोमवार देर रात उसने इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड किया और उसके कुछ देर बाद कमरे में फांसी लगा ली। जब आसपास के लोगों ने सुबह दरवाजा नहीं खुलते देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। दरवाजा तोड़ा गया तो अंजली का शव फंदे से लटका मिला।
पहले हो चुकी थी लव मैरिज
परिवार के अनुसार अंजली की 9 साल पहले नौबस्ता के ही एक पेंटर आकाश गुप्ता से लव मैरिज हुई थी। इस रिश्ते से उसके दो बच्चे भी हुए— आर्यन और आर्य। लेकिन आपसी विवाद के चलते पति ने बच्चों को अपने पास रखकर अंजली को छोड़ दिया। इसके बाद अंजली लंबे समय तक मानसिक तनाव में रही। परिवार ने भी उससे दूरी बना ली थी।
बहन से साझा किया था दर्द
अंजली की बड़ी बहन ने बताया कि पति और बच्चों से अलग होने के बाद वह टूट चुकी थी। वह अक्सर बच्चों को याद करके रोती और कहती कि पति उसकी तकलीफों को नहीं समझता। अंजली ने बहन से कई बार कहा था कि उसे अब जिंदगी जीने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा। इसी दौरान उसकी मुलाकात आकाश गौतम से हुई और दोनों साथ रहने लगे।
इंस्टाग्राम वीडियो बना आखिरी संकेत
आत्महत्या से कुछ घंटे पहले अंजली ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो के शब्दों से साफ जाहिर हो रहा था कि वह गहरे मानसिक तनाव में थी। इसके बाद उसने फांसी लगा ली। घटना के बाद उसका लिव-इन पार्टनर आकाश गौतम घर छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस जांच में जुटी
थाना प्रभारी नौबस्ता शरद तिलहर ने बताया कि महिला की मौत फांसी लगाने से हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और खुदकुशी के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने अंजली के मोबाइल और सोशल मीडिया एक्टिविटी को भी खंगालना शुरू कर दिया है।