रायपुर, 19 अगस्त। छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग ने अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। सोमवार को कुल सात अधिकारियों के कार्यस्थल बदले गए, जिनमें दो प्रभारी संयुक्त संचालक, दो सहायक संचालक और दो प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) शामिल हैं।
हेमंत उपाध्याय को दुर्ग की जिम्मेदारी
संबंधित आदेश के मुताबिक, हेमंत उपाध्याय, जो वर्तमान में सरगुजा संभाग में उपसंचालक एवं प्रभारी संयुक्त संचालक के पद पर थे, अब प्रभारी संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग दुर्ग की जिम्मेदारी संभालेंगे।
रूप लाल ठाकुर का तबादला
वहीं रूप लाल ठाकुर, जो अब तक दुर्ग संभाग में प्रभारी संयुक्त संचालक के रूप में कार्यरत थे, उन्हें उपसंचालक, लोक शिक्षण संचालनालय, इंद्रावती भवन, नवा रायपुर अटल नगर पदस्थ किया गया है।
सात अधिकारियों की सूची में ये नाम भी शामिल
सूत्रों के अनुसार, इस तबादला आदेश में अन्य चार अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं, जिनमें सहायक संचालक और प्रभारी डीईओ के पदों पर बदलाव किया गया है। विभाग का कहना है कि यह फेरबदल प्रशासनिक व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए किया गया है।

