सीजी भास्कर 22 अगस्त
फरीदाबाद
यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। फरीदाबाद सेक्टर-30 क्राइम ब्रांच की टीम ने इस घटना में शामिल बदमाश इशांत उर्फ इशू गांधी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस और अपराधी के बीच हुई मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस पर भी चलाई गोलियां
सूत्रों के मुताबिक, बदमाश इशू गांधी ने पुलिस टीम पर ऑटोमेटिक पिस्टल से आधा दर्जन से ज्यादा राउंड फायर किए। इसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की और आखिरकार उसे काबू कर लिया। इशू फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी का रहने वाला है और पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है।
एल्विश यादव के घर पर फायरिंग
यह घटना बीते रविवार सुबह लगभग 6 बजे की है, जब हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे। उनमें से दो बदमाशों ने एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर कई राउंड फायरिंग की। उस समय एल्विश घर पर नहीं थे, लेकिन उनके माता-पिता और केयरटेकर मौजूद थे। गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ।
हमले की जिम्मेदारी हिमांशु भाऊ गैंग ने ली
फायरिंग की जिम्मेदारी कुख्यात हिमांशु भाऊ गैंग ने सोशल मीडिया पर ली थी। पोस्ट में दावा किया गया कि गोलीबारी नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटौलिया द्वारा करवाई गई। गैंग ने चेतावनी दी थी कि जो भी लोग सट्टे का प्रमोशन करेंगे, उन्हें किसी भी समय गोलीबारी या धमकी का सामना करना पड़ सकता है।
पुलिस की जांच जारी
गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ IPC की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 506 (आपराधिक धमकी) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जांच टीम निजी दुश्मनी, रंगदारी और गैंगवार जैसे सभी एंगल से केस की पड़ताल कर रही है।