सीजी भास्कर, 24 अगस्त। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के भटियात में तीन दिन पहले स्कूल परिसर में नग्नअवस्था में मिले बुजुर्ग महिला के शव मामले की गुत्थी सुलझ गई है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपितों ने 64 वर्षीय महिला के साथ (Chamba School Crime) की सारी हदें पार कर दी थीं।
आरोपितों ने महिला के अंदरूनी पार्ट को डंडे से क्षत-विक्षत कर दिया था, जिस कारण उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। दूसरा नाबालिग आरोपित फरार है।
तहसील मुख्यालय चुवाड़ी के साथ लगती ग्राम पंचायत कुडनू में गत मंगलवार सुबह स्कूल परिसर में महिला का शव मिला था। पुलिस ने आरोपित राकेश कुमार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस का दावा है कि उसने पंचायत प्रतिनिधि के पास पहुंचकर अपना गुनाह कबूल कर लिया है। वह कुठेड गांव का रहने वाला है। राकेश के अनुसार महिला के साथ हैवानियत करने में उसका साथी नाबालिग भी शामिल था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपितों ने कृष्ण मंदिर चुवाड़ी में भंडारे में बर्तन साफ करने का काम खत्म करने के बाद वापसी पर शराब का सेवन किया। साथ ही एक बोतल शराब साथ ले आए।
रास्ते में वह बोतल भी उन्होंने पी ली। इसके बाद घर की ओर जा रहे थे। रास्ते में महिला रास्ते में पड़ी थी। आरोपित उसे उठाकर स्कूल परिसर में ले गए और उसके साथ (Chamba School Crime) को अंजाम दिया।
मामले की पुष्टि चुवाड़ी के डीएसपी योगराज चंदेल ने की है। उन्होंने कहा कि एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे की तलाश की जा रही है।