सीजी भास्कर, 24 अगस्त : अब डाकघरों के जरिये भी (Mutual Funds via Post Offices) खरीदे जा सकेंगे। इसके लिए डाक विभाग और एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआइ) के बीच एक समझौता हुआ है। इसका उद्देश्य देश में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना है। यह समझौता एएमएफआइ के 30 स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह के दौरान किया गया।
यह समझौता तीन वर्ष के लिए किया गया है जो 21 अगस्त 2028 तक लागू रहेगा। इसके बाद इस समझौते का नवीनीकरण भी किया जा सकता है। समझौते के तहत डाक विभाग म्यूचुअल फंड निवेश को अपने व्यापक नेटवर्क के माध्यम से सुविधाजनक बनाएगा। इससे खासतौर पर ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को म्यूचुअल फंड इकोसिस्टम से जुड़ने का मौका मिलेगा।
इस पहल का उद्देश्य डाकघरों की विश्वसनीयता और पहुंच का लाभ उठाते हुए (Mutual Funds via Post Offices) को प्रोत्साहित करना है। समझौते के तहत डाक विभाग के कर्मचारी म्यूचुअल फंड वितरकों के रूप में कार्य करेंगे।
बता दें कि देश में म्यूचुअल फंड को बढ़ावा देने के लिए एएमएफआइ और सेबी कई कदम उठा रहे हैं। एएमएफआइ के कार्यक्रम में शुक्रवार को सेबी चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय ने कहा था कि म्यूचुअल फंड में पहली बार निवेश करने वाली महिलाओं को अतिरिक्त इंसेंटिव देने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि जब तक महिलाओं को समान प्रतिनिधित्व नहीं दिया जाएगा, तब तक वित्तीय समावेशन अधूरा रहेगा।