सीजी भास्कर, 25 अगस्त। शहर में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। मामूली विवाद भी अब जानलेवा हमलों में बदल रहे हैं।
ताजा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र जबलपुर (मध्य प्रदेश)।का है, जहां गुटखा न मिलने पर दो बदमाशों ने पान दुकान पर काम करने वाले युवक पर चाकू से हमला कर दिया।
गुटखा मांगने से शुरू हुआ विवाद
घटना रेलवे प्लेटफॉर्म नंबर 1 के पास स्थित सर्किट हाउस नंबर 2 की है। यहां पान की दुकान पर काम करने वाला युवक आमिर अली बीती रात करीब 1 बजे खाना खा रहा था।
तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और 40 रुपये का गुटखा मांगा।
आमिर ने बताया कि दुकान बंद हो चुकी है और चाबी मालिक के पास है। यह सुनकर दोनों युवक भड़क उठे और गाली-गलौज करने लगे।
दांत से काटा, फिर चाकू से हमला
विरोध करने पर एक आरोपी ने आमिर की उंगली दांत से काट ली। इसके बाद दूसरे आरोपी ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वार से आमिर की पसलियों और कमर पर गंभीर चोटें आईं।
घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी गुटखा लेकर मौके से फरार हो गए।
घायल दुकानदार को परिजनों ने तुरंत विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आमिर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 296, 109, 351(2), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
लगातार बढ़ रही घटनाएं
जबलपुर में चाकूबाजी की यह कोई पहली वारदात नहीं है। पिछले कुछ महीनों में ऐसे मामलों की संख्या तेजी से बढ़ी है, जिससे शहर की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
