सीजी भास्कर, 26 अगस्त। एक युवक ने अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड की बेरहमी से हत्या कर दी।
आरोप है कि प्रेमी ने महिला के मुंह में जिलेटिन रॉड डालकर विस्फोट किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है।
कर्नाटक के मैसूर जिले से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। मैसूर (कर्नाटक)
क्या है पूरा मामला?
यह घटना सालिगराम के भेर्या गांव की है। मृतका की पहचान 20 वर्षीय रक्षिता के रूप में हुई है, जो मैसूर के हुंसूर के गेरासनहल्ली गांव की रहने वाली थी।
उसकी शादी केरल के एक युवक सुभाष से हुई थी और उसका दो साल का बेटा भी है।
लेकिन शादी से पहले से ही रक्षिता का अपने रिश्तेदार सिद्धाराजू (बिलिकेरे गांव निवासी) के साथ अफेयर चल रहा था। शादी के बाद भी यह संबंध जारी रहा। बताया जाता है कि दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार ने रक्षिता की शादी कहीं और कर दी।
झूठ बोलकर घर से निकली
घटना वाले दिन रक्षिता अपने मायके में थी। उसने घरवालों से कहा कि उसकी सास की तबीयत खराब है और वह मिलने जा रही है। असल में वह अपने प्रेमी सिद्धाराजू से मिलने के लिए घर से निकली। दोनों पहले मंदिर गए और फिर भेर्या गांव के एक लॉज में रुके।
आरोपी ने रचा खौफनाक प्लान
लॉज में सिद्धाराजू ने पहले से बनाई साजिश के तहत रक्षिता के मुंह में जिलेटिन रॉड डालकर विस्फोट कर दिया। जोरदार धमाके से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी ने कर्मचारियों को गुमराह करने के लिए कहानी गढ़ी कि महिला की मौत मोबाइल फोन ब्लास्ट से हुई है।
लेकिन पुलिस जांच में मामला खुल गया और सिद्धाराजू की चालाकी बेनकाब हो गई।
पुलिस की कार्रवाई
रक्षिता के परिजनों का कहना है कि उन्हें उसके अफेयर की जानकारी नहीं थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी सिद्धाराजू को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
अधिकारियों का कहना है कि हत्या की असली वजह पूछताछ के बाद साफ होगी।