बीजापुर। जिले के आरएमएसए पोर्टा केबिन में बड़ा भ्रष्टाचार सामने आया है। प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए 24 अधीक्षकों को पद से हटा दिया है।
आरोप है कि बिना बिल के करीब डेढ़ करोड़ रुपये का सामान खरीदा गया, जिसके चलते जांच शुरू हुई और अब जिम्मेदारों पर गाज गिरी है।
बिना बिल खरीदी से मचा हड़कंप
सूत्रों के अनुसार, अधीक्षकों ने एक एपीओ पुरुषोत्तम चंद्रकार और एक अन्य कर्मचारी के कहने पर बिना बिल भुगतान किया था। इस मामले में पहले ही चंद्रकार को निलंबित किया जा चुका है। प्रशासन ने दो विभागीय कर्मचारियों पर एफआईआर भी दर्ज कराई है।
भोपालपटनम ब्लॉक पर सबसे बड़ी कार्रवाई
इस मामले में सबसे ज्यादा प्रभाव भोपालपटनम ब्लॉक पर पड़ा है, जहां के 11 अधीक्षकों को एक साथ पद से हटाया गया। कलेक्टर संबित मिश्रा ने साफ कर दिया कि जिन अधीक्षकों ने गलत भुगतान किया, उन्हें अब अपने पद से हटना होगा।
अधीक्षकों की दलील
पद से हटाए गए अधीक्षकों ने सफाई दी कि यह भुगतान उन्होंने दबाव और परंपरा के चलते किया। उनका कहना है कि इस लेन-देन में उनका कोई निजी स्वार्थ नहीं था। हालांकि कलेक्टर ने पहले ही उन्हें चेतावनी दी थी कि गलती की है तो कार्रवाई झेलने के लिए तैयार रहें।
प्रशासन का सख्त रुख
कलेक्टर ने जिले के चारों ब्लॉकों के पोर्टा केबिन अधीक्षकों की बात सुनने के बाद कार्रवाई का आदेश दिया। नतीजा यह हुआ कि 26 पोर्टा केबिनों में से 24 अधीक्षक अब अपने पद से हटा दिए गए हैं और उनकी जगह नए लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।