सीजी भास्कर, 29 अगस्त : छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवनिर्मित भवन परिसर में डा. भीमराव आंबेडकर की 25 फीट ऊंची प्रतिमा (Dr. Ambedkar Statue Installation) स्थापित की जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह ने इस संबंध में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर लोक निर्माण विभाग और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने की अनुशंसा की है।
डा. सिंह ने इसे राज्य के संवैधानिक मूल्यों और समावेशी विकास की दिशा में प्रतीकात्मक पहल बताते हुए कहा कि यह प्रतिमा भावी पीढ़ियों को न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुत्व के सिद्धांतों की प्रेरणा देगी । यह प्रस्ताव आंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी की ओर से दिया गया था।
सोसाइटी के चेयरमैन दिलीप वासनीकर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में डा. सिंह से भेंट कर ज्ञापन सौंपा था (Dr. Ambedkar Statue Installation)। डा. आंबेडकर की 1945 की रायपुर यात्रा और उनके ऐतिहासिक भाषण को स्मरण करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह प्रतिमा राज्य स्थापना के रजत महोत्सव वर्ष में सामाजिक समता और लोकतंत्र के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक बनेगी।