सीजी भास्कर, 31 अगस्त। एक युवक ने अपनी पत्नी पर शक के चलते अपने दोस्त की बेरहमी से हथौड़े से हत्या कर दी।
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां घटना सिडकुल थाना क्षेत्र के रावली महदूद गांव की बताई जा रही है।
पत्नी पर शक बना हत्या की वजह
पुलिस के अनुसार मृतक युवक की पहचान ललित के रूप में हुई है। हत्या करने वाला उसका दोस्त धर्मेंद्र (42) बिजनौर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है। दोनों करीब तीन साल से हरिद्वार में एक फैक्ट्री में काम कर रहे थे और साथ ही रहते थे।
कुछ दिन पहले धर्मेंद्र की पत्नी गांव गई थी। उस दौरान ललित भी उसके साथ चला गया, जिससे धर्मेंद्र का शक और गहरा हो गया। इसी शक ने आखिरकार हत्या का रूप ले लिया।
किराए के मकान में रची गई वारदात
पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों ने करीब 20 दिन पहले ही रावली महदूद में मकान किराये पर लिया था। शुक्रवार देर रात दोनों एक ही कमरे में सो रहे थे।
इसी दौरान रात लगभग ढाई बजे धर्मेंद्र ने उठकर हथौड़े से ललित के सिर पर वार किया और फिर दुपट्टे से उसका गला दबाकर हत्या कर दी।
मकान मालिक ने दी सूचना
सुबह मकान मालिक को घटना की जानकारी मिली और उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फॉरेंसिक जांच शुरू की।
आरोपी ने कबूला जुर्म
पुलिस पूछताछ में धर्मेंद्र ने हत्या की बात कबूल कर ली। उसने कहा कि उसे बिल्कुल भी पछतावा नहीं है क्योंकि उसे लंबे समय से अपने दोस्त और पत्नी पर शक था।
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया हथौड़ा और दुपट्टा बरामद कर लिया है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।