सीजी भास्कर, 1 सितंबर: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर ने (AIIMS Jodhpur) असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रुप-ए) पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एम्स जोधपुर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsjodhpur.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 सितंबर 2025 तक है। यह भर्ती अभियान संगठन में कुल 109 पदों को भरेगा।
पदों का विवरण
एम्स जोधपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 109 पदों पर भर्ती निकाली गई है। विभिन्न विभागों जैसे एनेस्थीसियोलॉजी, कार्डियोलॉजी, जनरल मेडिसिन, पैथोलॉजी, बाल रोग, न्यूरोलॉजी और अन्य में ये रिक्तियां शामिल हैं। विभागवार पदों का पूरा विवरण नीचे दी गई तालिका में देखा जा सकता है।
क्रम संख्या विभाग का नाम पद संख्या
1 एनेस्थीसियोलॉजी एंड क्रिटिकल केयर 14
2 बायोकैमिस्ट्री 2
3 बर्न्स एंड प्लास्टिक सर्जरी 2
4 कार्डियोलॉजी 4
5 कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी 1
6 कम्युनिटी मेडिसिन एंड फैमिली मेडिसिन 1
7 डेंटिस्ट्री 4
8 डर्मेटोलॉजी, वेनेरियोलॉजी एंड लेप्रोलॉजी 2
9 डायग्नोस्टिक एंड इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी 4
10 एंडोक्रिनोलॉजी एंड मेटाबॉलिज्म 3
11 फॉरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी 1
12 गैस्ट्रोएंटरोलॉजी 3
13 जनरल मेडिसिन 5
14 जनरल सर्जरी 2
15 हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन 2
16 मेडिकल ऑन्कोलॉजी / हेमेटोलॉजी 4
17 माइक्रोबायोलॉजी 3
18 नियोनेटोलॉजी 3
19 नेफ्रोलॉजी 4
20 न्यूरोलॉजी 3
21 न्यूरोसर्जरी 1
22 न्यूक्लियर मेडिसिन 3
23 प्रसूति एवं स्त्री रोग 2
24 नेत्र रोग 2
25 आर्थोपेडिक्स 1
26 कान, नाक, गला रोग 2
27 बाल रोग 5
28 पैथोलॉजी एंड लैब मेडिसिन 3
29 फार्माकोलॉजी 1
30 फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन 2
31 मनोचिकित्सा 4
32 पल्मोनरी मेडिसिन 1
33 रेडिएशन ऑन्कोलॉजी / रेडियोथेरेपी 2
34 सर्जिकल ऑन्कोलॉजी 3
35 ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन एंड ब्लड बैंक 1
36 ट्रॉमा एंड इमरजेंसी 6
37 यूरोलॉजी 3
AIIMS Recruitment 2025: पात्रता मापदंड
जो उम्मीदवार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर (AIIMS Jodhpur) के असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास एमबीबीएस, एमडी या समकक्ष डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से होना अनिवार्य है। प्रत्येक विषय के लिए शैक्षिक योग्यता से संबंधित विवरण यहां उपलब्ध विस्तृत अधिसूचना पर देखे जा सकते हैं। साथ ही, संबंधित विषय में प्रायोगिक अनुभव भी जरूरी है। ऊपरी आयु सीमा 50 वर्ष से कम होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एम्स जोधपुर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsjodhpur.edu.in पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना चेक कर सकते हैं। (AIIMS Jodhpur)
वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को 1,01,500 रुपये से 1,23,100 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। यह वेतनमान 7वें वेतन आयोग के अनुसार निर्धारित है। (AIIMS Jodhpur)
AIIMS Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर (AIIMS Jodhpur) की असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती में आवेदन के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को 3000 रुपये शुल्क देना होगा। जबकि अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जन जाति और दिव्यांग वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है।
आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार एम्स जोधपुर की आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsjodhpur.edu.in पर जाएं।
होमपेज पर दिए गए Recruitment सेक्शन में जाकर Apply लिंक पर क्लिक करें।
आवेदन फॉर्म में सभी जरूरी जानकारियां भरें।
निर्धारित श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें।
फॉर्म सबमिट करने से पहले सारी जानकारी ध्यान से जांच लें।
सफलतापूर्वक आवेदन करने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें।