सीजी भास्कर 2 सितम्बर
नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने देशभर में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान शुरू करने की तैयारी कर ली है।
यह अभियान 25 सितंबर (पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती) से लेकर 25 दिसंबर (भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जयंती) तक चलेगा।
त्योहारों में स्वदेशी पर जोर
बीजेपी का यह अभियान ठीक त्योहारी सीजन में चलाया जाएगा। दीपावली और अन्य त्योहारों के दौरान लोगों को विदेशी सामान की जगह स्वदेशी उत्पाद खरीदने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
- दुकानदारों को स्थानीय उत्पादों की बिक्री बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
- सजावट के लिए विदेशी लाइटिंग की बजाय मिट्टी के दीये और देशी उत्पाद इस्तेमाल करने का संदेश दिया जाएगा।
व्यापारी, किसान और महिला सम्मेलन
अभियान के तहत देशभर में व्यापारियों, किसानों, महिलाओं और उद्यमियों के सम्मेलन और मार्च आयोजित होंगे। इसमें स्थानीय शिल्पकारों, कारीगरों और व्यावसायिक संगठनों की भी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
जे.पी. नड्डा ने दिए निर्देश
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने इस अभियान को लेकर संगठन को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। उनका कहना है कि यह पहल न केवल आत्मनिर्भरता की दिशा में अहम कदम है, बल्कि टैरिफ वॉर से निपटने का भी साधन बनेगी।
भारत जहां निर्यात के नए बाजार तलाश रहा है, वहीं घरेलू स्तर पर विदेशी आयात को कम करने और स्वदेशी को बढ़ावा देने की कोशिश भी जारी है।
दो चरणों में होगा आयोजन
- पहला चरण (अक्टूबर 2025): सभी जिलों में आत्मनिर्भर भारत संकल्प सम्मेलन।
- दूसरा चरण (नवंबर-दिसंबर 2025): सभी मंडलों में सम्मेलन और जन-जागरूकता कार्यक्रम।
इस दौरान जनता को स्वदेशी जीवन मूल्यों को अपनाने और भारतीय उत्पादों के उपयोग का संकल्प दिलाया जाएगा।