सीजी भास्कर, 02 सितम्बर। ट्रैफिक जाम में पुलिस की गाड़ी फंसी रही। एक ऑटोरिक्शा भी इसी तरह जाम में फंसा। दोनों में मरीज थे, जिन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था। सड़क जाम होने से दोनों वाहन आगे नहीं बढ़ पाए। अस्पताल पहुंचने से पहले ही दो की मौत हो गई।
मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर का है। सोमवार दोपहर करीब 2 बजे शुक्लागंज निवासी मुन्ना को सीने में दर्द की शिकायत हुई।
परिजन ऑटो बुक कर उन्हें कॉर्डियोलॉजी अस्पताल में भर्ती कराने के लिए घर से निकले। ऑटो एलएलआर मेट्रो स्टेशन पहुंची तो जाम में फंस गई। इधर मुन्ना ऑटो में दर्द से बेहाल थे। परिजन उनके सीने में हाथ फेरकर उन्हें दिलासा देते रहे।
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
जाम न खुलने पर परिवार का एक युवक ट्रैफिक खुलवाने लगा।
परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ऑटो को एक किमी की दूरी तय करने में 30 मिनट लग गए जबकि, सामान्य तौर पर यह दूरी तय करने में 10-15 मिनट का समय लगता है।
पुलिस वाहन में घायल की मौत
वहीं, सचेंडी थाना क्षेत्र की पीआरवी 1570 में तैनात कांस्टेबल मुकेश यादव व अजीत कुमार ने बताया कि दीपू चौहान ढाबे के पास सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को एक वाहन ने टक्कर मार दी थी। इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों ने डॉयल-122 पर सूचना दी। जिसके बाद पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।
पीआरवी बुजुर्ग को लेकर हैलट जा रही थी।
इसी बीच पुलिस की गाड़ी एलएलआर मेट्रो स्टेशन के पास लगे जाम में फंस गई। समय से उपचार न होने के कारण बुजुर्ग की मौत हो गई।