सीजी भास्कर, 2 सितंबर। क्विज़ शो कौन बनेगा करोड़पति 17 (KBC 17) का इस हफ्ते का एपिसोड दर्शकों के लिए बेहद खास रहा। इंदौर के कंटेस्टेंट आदित्य जोशी ने हॉट सीट पर बैठकर अपनी ज्योतिषीय जानकारी से खुद मेगास्टार अमिताभ बच्चन को चौंका दिया।
ज्योतिष का ज्ञान और बिग बी का भविष्य
आदित्य जोशी ने बातचीत के दौरान बताया कि उनके पास दो डिग्रियां हैं और उन्होंने वैदिक ज्योतिष का भी अध्ययन किया है। जब बिग बी ने उनसे मजाकिया अंदाज में कहा कि “तो आप मुझे मेरा भविष्य बता दीजिए”, तब आदित्य ने आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया –
“आपका भविष्य बहुत अच्छा है, सर।”
ये सुनकर अमिताभ बच्चन मुस्कुराए और उन्होंने पूछा कि उन्हें उनकी कुंडली कहां से मिली। इस पर आदित्य ने बताया कि “सर, आपकी जन्म पत्रिका इंटरनेट पर भी (Amitabh Bachchan Horoscope)उपलब्ध है।” यह सुनकर बिग बी एक पल के लिए हैरान रह गए।
बिग बी की स्टाइल कॉपी करता है कंटेस्टेंट
आदित्य ने शो में यह भी खुलासा किया कि वह अक्सर अमिताभ बच्चन की टक्सीडो लुक की नकल करते हैं। शो में एक क्लिप दिखाई गई जिसमें आदित्य और बिग बी लगभग एक जैसी ड्रेस में नजर आए। इस पर हंसते हुए अमिताभ बोले –
“जेंटलमैन, ये सूट कैसे बनते हैं? क्योंकि मैं तो अपने सूट नहीं बनवाता, ये सब सरकारी हैं। बनाने वाले बनाकर देते हैं, और मैं पहन लेता हूं।”
KBC 17 की टीआरपी रेटिंग
टीआरपी चार्ट के मुताबिक, कौन बनेगा करोड़पति 17 इस हफ्ते 26वें स्थान पर रहा है, जिसका स्कोर 0.8 है। पिछले हफ्ते शो 28वें स्थान पर था। यह शो सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित(Amitabh Bachchan Horoscope) होता है और हर बार दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना रहता है।
