सीजी भास्कर, 9 सितंबर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर दीपक सोनी ने विभागीय कार्यों की गहन समीक्षा की और कई अहम निर्देश जारी किए। उन्होंने राजस्व विभाग में लंबित आवेदनों की समीक्षा करते हुए कोर्ट में लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने पर जोर दिया। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व प्रकरणों को शीघ्र निपटाने के लिए अभियान चलाया जाए और विशेषकर एक से पांच वर्ष तक के (Collector Meeting Review) लंबित प्रकरणों का तेजी से समाधान किया जाए।
उन्होंने गति शक्ति अभियान के तहत रेलवे ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज हेतु भू-अर्जन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही एग्रीस्टेक पंजीयन से छूटे किसानों का पंजीयन तत्काल करने को कहा। कृषि विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि कोई भी पात्र किसान इस प्रक्रिया से वंचित न रहे। इसके अतिरिक्त कलेक्टर ने डिजिटल क्रॉप सर्वे और गिरदावरी कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की और राजस्व अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि इस दिशा में (Collector Meeting Review) किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में जेम पोर्टल के माध्यम से शासकीय सामग्री खरीदी की समीक्षा भी की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी और कहा कि खरीदी प्रक्रिया के लिए गठित समिति से मार्गदर्शन व अनुमोदन लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन के नियमों का शत-प्रतिशत पालन किया जाए और निविदा शर्तों में अपने स्तर से कोई बदलाव न किया जाए।
इसके साथ ही बैठक में लोक सेवा गारंटी, सीपीग्राम्स, मुख्यमंत्री जनदर्शन, शिकायत शाखा, कर्मयोगी अभियान और रजत महोत्सव से जुड़े आवेदनों की भी विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर ने साफ कहा कि शासन की प्राथमिक योजनाओं और नागरिक सुविधाओं से जुड़े मामलों में देरी किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगी।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर दीप्ति गौते, अवध राम टंडन सहित सभी एसडीएम, जनपद सीईओ और विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों ने कलेक्टर के निर्देशों को प्राथमिकता के साथ लागू करने का आश्वासन दिया। यह बैठक (Collector Meeting Review) जिले की प्रशासनिक कार्यप्रणाली को गति देने और जवाबदेही तय करने के दृष्टिकोण से बेहद अहम रही।