सीजी भास्कर, 10 सितंबर। एशिया कप के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान (Afghanistan Victory) ने हांगकांग को 94 रनों से हराकर (Asia Cup) की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद बल्लेबाज उमरजई और अटल की दमदार फिफ्टी के दम पर अफगानिस्तान ने हांगकांग को 189 रनों का लक्ष्य दिया। मैच की दूसरी पारी में रन चेज करने उतरी हांगकांग की टीम महज 94 रनों पर सिमट गई, अफगानिस्तान ने आसानी से जीत दर्ज की।
मैच की दूसरी पारी में 189 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी हांगकांग (Afghanistan Victory) शुरुआत से ही लड़खड़ाती दिखाई दी। पहले ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे अंशुमान आउट हो गए। दूसरे ओवर में हांगकांग का दूसरा विकेट गिर गया। उमरजराई ने जीशान अली को आउट किया। तीसरे ओवर में हांगकांग के बल्लेबाज निजाकत रन आउट हुए।
चौथे और पांचवे ओवर में हांगकांग ने और विकेट गंवाए। दसवें ओवर में किंचित शाह 4 रन बनाकर रन आउट हुए। हांगकांग को जीत के करीब ले जा रहे बाबर हयात भी आउट हो गए। 20 ओवर खेलकर हांगकांग 9 विकेट गंवाकर 94 रन पर सिमट गई। अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 94 रनों से जीत अपने नाम कर ली। यह जीत अफगानिस्तान की (Afghanistan Victory) को मजबूत करती है।
अफगानिस्तान (Afghanistan Victory) की पहली पारी भी बेहतरीन रही। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अटल और गुरबाज ने ओपनिंग की। तीसरे ओवर में गुरबाज 8 रन पर आउट हुए। चौथे ओवर में इब्राहिम जादरान 1 रन पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद नबी और अटल ने अच्छी साझेदारी की। 11वें ओवर में नबी 33 रन बनाकर आउट हुए। 13वें ओवर में नाइब 5 रन पर पवेलियन लौटे। अंत में अटल को उमरजई का शानदार शॉट मिला और उन्होंने 53 रन की फिफ्टी खेली। अफगानिस्तान का स्कोर 188 रन तक पहुंचा। इस प्रदर्शन ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
एशिया कप इस बार टी-20 फॉर्मेट में हो रहा है। अगले साल टी20 वर्ल्ड कप के लिए इसे अहम माना जा रहा है। इस बार 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। नई टीमें यूएई, हांगकांग और ओमान हैं, जबकि पिछले टूर्नामेंट की नेपाल टीम इस बार बाहर है। अफगानिस्तान की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए अपने प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस को रोमांचित किया और (Cricket) प्रेमियों के दिल में जीत का उत्साह बढ़ाया।