सीजी भास्कर, 11 सितंबर। मजिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन 12 सितम्बर 2025 को एक वृहद रोजगार मेला (Employment Fair Mahasamund) आयोजित करने जा रहा है। यह आयोजन शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महासमुंद में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।
3,500 से ज्यादा पदों पर भर्ती
इस मेले में विभिन्न राष्ट्रीय और क्षेत्रीय कंपनियां भाग लेंगी और करीब 3,505 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पदों में कम्प्यूटर ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, फील्ड ऑफिसर, मार्केटिंग, बीमा एजेंट, बीमा सखी, ग्रामीण बैंक मित्र, रिलेशनशिप मैनेजर, टेक्नीशियन, इलेक्ट्रिकल फिटर और मशीन ऑपरेटर शामिल हैं।
चयनित अभ्यर्थियों को 7,000 रुपये से 32,000 रुपये तक मासिक वेतन(Employment Fair Mahasamund) मिलने की संभावना है। इसके लिए न्यूनतम 8वीं पास से लेकर स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बी.ई. और एमबीए धारक उम्मीदवार पात्र होंगे।
अब तक 4,800 से ज्यादा ने कराया पंजीयन
अधिकारियों ने बताया कि मेले के लिए अब तक 4,800 से अधिक युवक-युवतियों ने पंजीयन करा लिया है। चयनित उम्मीदवारों को न केवल रोजगार(Employment Fair Mahasamund) मिलेगा, बल्कि यह अवसर उनके कौशल विकास (Skill Development) और आत्मनिर्भरता की दिशा में भी अहम साबित होगा।
भर्ती पदों का संक्षिप्त विवरण
सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर – 500 से अधिक पद
बीमा एजेंट/बीमा सखी/ग्रामीण अभिकर्ता – 1,000 से अधिक पद
टेक्निशियन, कम्प्यूटर ऑपरेटर, कस्टमर सर्विस – 450+ पद
मशीन ऑपरेटर – 500 पद
अप्रेंटिसशिप और ट्रेनिंग – 500 पद
डिलीवरी पार्टनर और बैंकिंग मित्र – 100+ पद
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक आवेदकों को क्यूआर कोड के माध्यम से आवेदन करना होगा और निर्धारित तिथि(Employment Fair Mahasamund) को स्थल पर साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना होगा। अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं।
भविष्य निर्माण की दिशा में अहम कदम
प्रशासन का मानना है कि यह रोजगार मेला न केवल युवाओं को नौकरी(Employment Fair Mahasamund) दिलाएगा, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने और समाज में नई पहचान बनाने का अवसर भी देगा।