सीजी भास्कर, 11 सितंबर। फेसबुक पर प्यार (love affair) के बाद प्रेमी से मिलने धौलपुर आई बांग्लादेश की युवती ने निकाह(Cross-border Marriage) रचाया और यहीं रह गई।
आठ माह से किराये के घर में रह रही युवती और उसके शौहर को पुलिस ने पकड़ लिया।
युवती के पास कोलकाता का आधार कार्ड (identity card) बरामद हुआ है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं।
बांग्लादेश की युवती का यहां के युवक से अवैध तरीके से निकाह की सूचना पर पुलिस पहुँची। जन्नत खान उर्फ स्नेहा जारविन और उसके पति कबीर खान को हिरासत में ले लिया।
जन्नत ने बताया कि –
वह बांग्लादेश की रहने वाली है। 2023 में फेसबुक पर धौलपुर के कबीर खान से दोस्ती हुई और फिर प्यार (romance) हो गया। युवती ने बताया कि वह बांग्लादेश में एक प्राइवेट कंपनी (Cross-border Marriage) में काम करने वाली तानिया के संपर्क में आई।
दिसंबर 2024 में वह तानिया के साथ सीमा पार कर भारत पहुंची।
कोलकाता (Kolkata) में कुछ दिन ठहरने के बाद तानिया ने आधार कार्ड बनवाया और फिर मुंबई ले गई।
मुंबई से वह इंदौर पहुंची और वहां से कबीर ने उसे अपने साथ धौलपुर लाया।
पत्थर का काम करने वाले कबीर ने कुछ दिन उसे उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में रखा। इसके बाद दोनों धौलपुर पहुंचे और निकाह कर लिया।
थाना प्रभारी अमित शर्मा ने बताया कि –
युवती की मां की मौत हो चुकी है और पिता सउदी अरब में प्राइवेट नौकरी करते हैं। जांच एजेंसियां युवती और उसके पति से विस्तार से पूछताछ कर रही हैं।
जवानों और स्थानीय लोगों के अनुसार, यह मामला सोशल मीडिया (social media) के माध्यम से होने वाले प्यार और अवैध निकाह (illegal marriage) की बढ़ती घटनाओं को दर्शाता है।
पुलिस ने युवती और उसके पति को हिरासत में रखते हुए मामले की गंभीरता को ध्यान में रखा।
जांच के दौरान पता चला कि युवती का प्रवास कई शहरों से होकर हुआ और प्रत्येक चरण में कानूनी दस्तावेज तैयार किए गए, जिनमें कोलकाता का आधार कार्ड प्रमुख है।
धौलपुर पुलिस और खुफिया एजेंसियां लगातार इस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही हैं।
युवती के पति कबीर खान के खिलाफ शांति भंग और अवैध निकाह के तहत चालान दर्ज किया गया है।
अधिकारियों ने कहा कि –
सोशल मीडिया (Cross-border Marriage) (online platforms) पर युवाओं के संपर्क और सीमा पार शादी की प्रवृत्तियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
इस मामले में युवती और उसके पति से विस्तृत पूछताछ जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी।