सात लाख की लागत से बनेगा अतिरिक्त कक्ष
सीजी भास्कर, 12 सितंबर। वैशाली नगर विधानसभा अंतर्गत शासकीय विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का भाजपा जिलाध्यक्ष भिलाई पुरूषोत्तम देवांगन ने भूमिपूजन किया।

आपको बता दें कि शासकीय स्कूल कृष्णा नगर में समग्र शिक्षा अंतर्गत (शिक्षा विभाग) से अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 7 लाख रूपये स्वीकृत हुए हैं।
आज अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का भूमि पूजन मदन सेन, पार्षद राजेंद्र बंजारे, क्षत्रिय समाज भिलाई के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, महावीर वर्मा की विशेष मौजूदगी में भाजपा जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन किया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य शिखा तिवारी, प्रधान पाठक शुभ्रा भट्टाचार्य सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं व बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।