सीजी भास्कर, 13 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नॉर्थ ईस्ट (Rail Connectivity) दौरे की शुरुआत मिज़ोरम से की और राज्य को ऐतिहासिक तोहफ़ा दिया। उन्होंने खराब मौसम के चलते एयरपोर्ट से ही वर्चुअली जनता को संबोधित करते हुए बैराबी-सैरंग रेल लाइन का उद्घाटन किया। इसी के साथ, मिज़ोरम पहली बार सीधे देश के रेल नेटवर्क से जुड़ गया।
राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली तक सीधा सफ़र
पीएम मोदी ने मिजोरम की राजधानी आइजोल से तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई –
आइजोल–आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस (साप्ताहिक 1 दिन)
सैरंग–कोलकाता एक्सप्रेस (सप्ताह में 3 दिन)
सैरंग–गुवाहाटी पैसेंजर ट्रेन
इससे अब मिजोरम सीधे दिल्ली, कोलकाता और गुवाहाटी से जुड़ गया है।
“ये विकास की जीवनरेखा है” – पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा:
“आज मिज़ोरम भारत की विकास यात्रा का अहम हिस्सा बन गया है। यह सिर्फ एक रेलवे लाइन (Rail Connectivity) नहीं है, बल्कि बदलाव की लाइफ लाइन है, जो लोगों के जीवन और आजीविका में नई क्रांति लाएगी।”
किसानों और कारोबारियों को देशभर के बाज़ारों तक पहुंच मिलेगी
शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक आसान पहुंच होगी
युवाओं के लिए रोज़गार और अवसर बढ़ेंगे
नॉर्थ ईस्ट – भारत का नया विकास इंजन
पीएम मोदी ने कहा कि बीते 11 सालों में नॉर्थ ईस्ट को कनेक्टिविटी और विकास से जोड़ना सरकार (Rail Connectivity) की प्राथमिकता रही है।
हर गांव तक सड़क और राजमार्ग
मोबाइल और इंटरनेट नेटवर्क का विस्तार
बिजली, नल जल और एलपीजी कनेक्शन की सुविधा
अब रेल और हवाई कनेक्टिविटी का तेजी से विस्तार
जल्द शुरू होंगी हेलीकॉप्टर सेवाएँ
पीएम मोदी ने घोषणा की कि UDAN योजना के तहत मिज़ोरम को हवाई यात्रा की बेहतर सुविधाएँ दी जा रही हैं। बहुत जल्द यहां हेलीकॉप्टर सेवाएँ शुरू होंगी, जिससे दूर-दराज़ इलाकों तक पहुँचना आसान हो जाएगा।