सीजी भास्कर, 13 सितंबर। गृहमंत्री विजय शर्मा ने रायपुर के नारायण अस्पताल पहुंचकर घायल CRPF जवान से मुलाकात की है। दंतेवाड़ा के मालवाही इलाके में (IED Blast Update) में आलम मुकेश घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें रायपुर लाया गया था।
शनिवार (13 सितंबर) को गृहमंत्री विजय शर्मा मुकेश से मिले और उनका हालचाल जाना। शर्मा ने घायल जवान के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल प्रबंधन व डॉक्टरों से विस्तृत जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस मुलाकात को लेकर सुरक्षा बलों में (Deputy CM Visit) को लेकर चर्चा बनी रही।
हिम्मत और जज्बे की सराहना की
डॉक्टरों ने उपमुख्यमंत्री को बताया कि जवान की स्थिति स्थिर है और उन्हें बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। विजय शर्मा ने जवान से बातचीत कर उनकी हिम्मत और जज्बे की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर स्थिति में अपने सुरक्षाबलों के साथ खड़ी है। जवानों का साहस और समर्पण ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में (Security Forces Support) का आधार है।
परिवार की मदद का दिया आश्वासन
मुलाकात के दौरान उपमुख्यमंत्री ने जवान को विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार उनके परिवार की हर संभव मदद करेगी। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को भी जवान के इलाज में किसी तरह की कमी नहीं आने देने के निर्देश दिए।
प्रदेश में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों की बहादुरी को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार लगातार सुरक्षा बलों के मनोबल को बढ़ाने के लिए काम कर रही है। घायल जवानों और शहीद जवानों के परिवारों को (Government Assurance) दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में शांति और विकास सुनिश्चित करने के लिए (Naxal Affected Areas) में प्रयास जारी रहेंगे।