सीजी भास्कर, 05 अगस्त। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव के भांजे की कल से तलाश जारी है। तुषार साहू (21 वर्ष) का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रात भर उसकी तलाश करती रही।आपको बता दें कि कल तुषार अपने 6 अन्य दोस्तों के साथ नहाने कवर्धा के रानीदहरा जल प्रपात गया था। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। बेमेतरा के नवापारा से तुषार दोस्तों के साथ जल प्रपात की सैर करने के लिए पहुंचा था। शाम करीब साढ़े 5 बजे सभी दोस्त नहाने के लिए वॉटरफाल में उतरे। इसके बाद अचानक से तुषार पानी में गायब हो गया। दोस्त उसकी तलाश करते रहे लेकिन पता नहीं चला। इसके बाद फोन पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के गोताखोर बुलाए गए। दोस्तों से पूछताछ के बाद SDRF की टीम को भी उतारा गया। टीम जल प्रपात के साथ ही आसपास तलाश करती रही।
कबीरधाम एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि तुषार साहू साहू अपने दोस्तों के साथ जलप्रपात में नहा रहा था, अचानक से वह गहरे पानी में समा गया और डूबता चला गया फिलहाल मौके पर बोड़ला थाना पुलिस की टीम मौजूद है, रात भर सर्चिंग में खबर नहीं मिली है। सुबह से फिर टीम तलाश लगी है।