सीजी भास्कर, 14 सितम्बर। धार्मिक आस्था और आधुनिक भारत के गौरव का संगम (IRCTC Bharat Gaurav Train) अब एक ही सफर में देखने को मिलेगा। खास बात यह है कि इस यात्रा में भक्तों और पर्यटकों को न केवल दिव्य अनुभव होगा बल्कि एक ऐसा रहस्य और रोमांच भी महसूस होगा, जिसकी कल्पना उन्होंने पहले कभी नहीं की होगी। जानकारी के मुताबिक, भक्तों को यह अवसर विशेष ‘भारत गौरव एक्सप्रेस’ के जरिए मिलेगा। पैकेज में नौ दिन का सफर शामिल है और इसमें चार पवित्र ज्योतिर्लिंग मंदिरों के साथ-साथ दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का भी दर्शन कराया जाएगा। इस यात्रा का ऐलान होते ही श्रद्धालुओं में उत्सुकता बढ़ गई है।
यह रहस्यमयी ट्रेन सफर (IRCTC Bharat Gaurav Train) 25 अक्तूबर से शुरू होगा। ट्रेन अमृतसर से रवाना होगी और रास्ते में जालंधर, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली कैंट और रेवाड़ी से यात्री इसमें सवार हो सकेंगे। यात्रा के दौरान उज्जैन के महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर, द्वारका के नागेश्वर तथा सोमनाथ (गिर-सोमनाथ जिला, गुजरात क्षेत्र) ज्योतिर्लिंग मंदिरों के साथ द्वारकाधीश मंदिर और केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (IRCTC Bharat Gaurav Train) का भी दर्शन कराया जाएगा।
इस यात्रा के लिए कुल 762 सीटें उपलब्ध होंगी, जिन्हें इकोनॉमी, स्टैंडर्ड और कम्फर्ट श्रेणी में बांटा गया है। किराया 19,555 रुपये से लेकर 39,410 रुपये तक रखा गया है। पैकेज में शाकाहारी भोजन, आवास, ट्रांसफर, दर्शनीय स्थलों की यात्रा, बीमा और सुरक्षा शामिल होंगे। हालांकि स्मारकों का प्रवेश शुल्क, व्यक्तिगत खर्च और टिप्स अलग से देने होंगे।
आईआरसीटीसी ने इस पैकेज को (IRCTC Bharat Gaurav Train) “वन-स्टॉप स्पिरिचुअल और कल्चरल टूरिज्म पैकेज” नाम से प्रचारित किया है। इसमें धार्मिक आस्था और राष्ट्रीय गौरव का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।
आईआरसीटीसी ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा शुरू होने से पहले अपना स्वास्थ्य जांच जरूर करा लें और मान्य पहचान पत्र साथ रखें। कंपनी को उम्मीद है कि पंजाब, हरियाणा और दिल्ली क्षेत्र के श्रद्धालुओं में इस यात्रा को लेकर भारी उत्साह रहेगा, क्योंकि एक ही सफर में चार ज्योतिर्लिंग और राष्ट्रीय धरोहर का दर्शन मिलना असाधारण अनुभव है। आरक्षण (IRCTC Bharat Gaurav Train) की बुकिंग आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट और दिल्ली व चंडीगढ़ के क्षेत्रीय कार्यालयों में की जा सकती है। यह यात्रा निश्चित ही भक्तों के जीवन में अविस्मरणीय अध्याय जोड़ने वाली होगी।