सीजी भास्कर, 16 सितंबर। भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को जबरदस्त तेजी दिखाई और मजबूती के साथ कारोबार(Stock Market Closing) खत्म किया।
बीएसई सेंसेक्स 594.95 अंकों की छलांग लगाकर 82,380.69 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 169.90 अंकों की बढ़त के साथ 25,239.10 के स्तर पर बंद हुआ। सोमवार को गिरावट के बाद आज की तेजी ने निवेशकों का भरोसा मजबूत किया।
30 में से 28 सेंसेक्स कंपनियां हरे निशान पर
सेंसेक्स की 30 में से 28 कंपनियों के शेयरों ने हरे निशान पर क्लोजिंग दी। निफ्टी 50 की 42 कंपनियों में भी तेजी दर्ज की गई, जबकि केवल 8 कंपनियों (Stock Market Closing) में गिरावट देखने को मिली।
इन शेयरों ने सबसे ज्यादा बटोरे फायदे
कोटक महिंद्रा बैंक आज टॉप गेनर रहा और इसके शेयर 2.64% उछले। इसके अलावा एलएंडटी 2.28%, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.22%, मारुति सुजुकी 1.99% और भारती एयरटेल 1.85% ऊपर बंद हुए।
किन्हें हुआ नुकसान
दूसरी तरफ एशियन पेंट्स के शेयर 0.87% और बजाज फाइनेंस 0.69% की गिरावट (Stock Market Closing) के साथ क्लोज हुए।
सेक्टोरल परफॉर्मेंस
बैंकिंग और ऑटो स्टॉक्स ने बाजार की तेजी को सपोर्ट किया। रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील और इंफोसिस जैसे दिग्गज शेयर भी हरे निशान में बंद हुए, जिससे निवेशकों का सेंटीमेंट पॉजिटिव बना रहा।